Supreme Court:सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे दो नए जज, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी; कानून मंत्री मेघवाल ने दी जानकारी – Justice Prashant Kumar Mishra Senior Adv Kv Vishwanathan Appointed As Supreme Court Justice Latest News Update
सुप्रीम कोर्ट (फाइल)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया। इसके साथ उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता के. वेंकटरमण विश्वनाथन को भी सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है। कल यानी शुक्रवार सुबह 10.30 बजे शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
कॉलेजियम ने की थी सिफारिश
इससे पहले आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजे) प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता केवी विश्वनाथन को शीर्ष कोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश केंद्र से की गई थी। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने मंगलवार को इनके नाम की सिफारिश की थी। जस्टिस मिश्रा को 10 दिसंबर 2009 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 13 अक्तूबर 2021 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।