Champions League:इंटर मिलान 13 साल बाद चैंपियंस लीग के फाइनल में, रियल मैड्रिड या एसी मिलान से होगा सामना – Champions League: Inter Milan Will Face Real Madrid Or Ac Milan In The Final Of Champions League After 13 Year
इंटर मिलान बनाम एसी मिलान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सात बार के विजेता एसी मिलान के पास चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचने के लिए तीन गोल से जीतने के अलावा कोई चारा नहीं था, लेकिन इंटर मिलान ने उसका यह सपना पूरा नहीं होने दिया। दूसरे चरण के सेमीफाइनल में उसने एसी मिलान को 1-0 से पराजित कर 13 साल बाद लीग के फाइनल में जगह बना ली। पहले चरण के सेमीफाइनल में इंटर ने मिलान पर 2-0 से जीत हासिल की थी। 3-0 के औसत के साथ इंटर खिताबी मुकाबले में पहुंचा, जहां उसका 10 जून को इस्तांबुल में 14 बार के विजेता रियल मैड्रिड और एसी मिलान बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से सामना होगा।
अर्जेंटीनी मार्टिनेज ने किया विजयी गोल
इस यूरो डर्बी में इंटर के लिए विजयी गोल अर्जेंटीना लाउतारो मार्टिनेज ने 74वें मिनट में किया। 10 मिनट पहले ही मैदान पर एडिन जेको की जगह पर आए बेल्जियम के स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू के पास पर मार्टिनेज ने बांए छोर से गोल किया। एसी मिलान को इस मैच में राफेल लियो की भी सेवाएं मिलीं, पिछले मुुकाबले में वह चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। बावजूद इसके मिलान जीत दर्ज नहीं कर पाया।
आंसुओं में डूब गए इंटर और मिलान के फुटबालर
रेफरी ने मैच समाप्त होने की जैसे ही लंबी सीटी बजाई। इंटर और एसी मिलान के ज्यादातर फुटबालर मैदान पर गिरकर आंसुओं में डूब गए। इंटर के फुटबालर की आंखों में खुशी के आंसू थे तो एसी मिलान के फुटबालरों को हार का विश्वास नहीं हो रहा था। अंतिम बार एसी मिलान 2007 में फाइनल में पहुंचा था। तब उसने खिताब जीता था। सान सीरो स्टेडियम में इंटर के फुटबालर अपने समर्थकों के साथ देर रात तक जश्न मनाते रहे। वे समर्थकों के साथ नाचते और गाते हुए खुशियां मना रहे थे। इंटर अंतिम बार 2010 में चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचा था। कोच जोस मरीन्हो की अगुवाई में उसने तब खिताब जीता था।
बेहद कठिनाई भरा रास्ता तय किया
ये बेहद भावनात्मक है। यह वह सपना है जो मैंने अपने टीम के फुटबालरों के साथ ड्रॉ निकलने के दौरान देखा था। यह परिणाम हमें अपने विश्वास और मेहनत के दम पर मिला है, इसे हमें किसी ने उपहार में नहीं दिया है। हमारे सामने बहुत कठिनाई भरा रास्ता था, लेकिन हमने इसे हासिल किया। मेरे ख्याल से हमें कल से यह महसूस होना शुरू होगा कि हमने क्या हासिल किया है।-स्टेफनो इंजाघी, इंटर मिलान के कोच