Sports

Sudirman Cup:भारत ने जीत के साथ खत्म किया अभियान, आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया – Sudirman Cup: India End Campaign With Victory, Beat Australia 4-1 In Last Match

Sudirman Cup: India end campaign with victory, beat Australia 4-1 in last match

सुदीरमन कप 2021
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

चीनी ताईपे से 1-4 और मलयेशिया से 0-5 से हार के बाद पहले ही बाहर हो चुके भारत ने बुधवार को अंतिम ग्रुप सी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर अपना अभियान समाप्त किया। साई प्रतीक और तनीषा क्रेस्टो को मिश्रित युगल के पहले ही मुकाबले केनेथ हुई चो और ग्रोन्या समरविल ने 17-21, 21-14, 21-18 से पराजित किया। 0-1 से पिछड़ने के बाद एचएस प्रणय ने जैक यू को 21-8, 21-8 से हराकर 1-1 की बराबरी दिलाई। 

पीवी सिंधू की जगह खेलने उतरीं अनुपमा उपाध्याय ने टिफनी हो को 21-16, 21-18 से पराजित किया। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने रिकी तांग और रयान वांग को 21-11, 21-12 से हराकर 3-1 से अजेय बढ़त कर दी। तनीषा क्रास्टो और अश्वनी पोनप्पा ने कैटलिन इया और एंजेला यू को 21-19, 21-13 से हराकर भारत को 4-1 से जीत दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button