Adr Report:भारत की टॉप पांच राजनीतिक पार्टियों की सालाना कमाई 1200 करोड़ के पार, सपा ने किया सबसे अधिक खर्च – The Annual Income Of India’s Top Five Political Parties Is More Than 1200 Crores, Sp Spent The Most
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीएमके, आप, वाईएसआर कांग्रेस, जदयू, बीजेडी सहित कुल 10 क्षेत्रीय पार्टियों की सालना कमाई सामने आई है। चुनावों में काम करने वाले एक एनजीओ की एक रिपोर्ट से कमाई का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दावा है कि पिछले साल पार्टियों को कुल 852.88 करोड़ रुपए चंदा प्राप्त करने की घोषणा की है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने आधिकारिक आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले साल 36 क्षेत्रीय दलों की कुल आय 1,213 करोड़ रुपए थी। 36 क्षेत्रीय पार्टियों ने अपनी आय और खर्च का विश्लेषण किया। पार्टियों ने जानकारियां चुनाव आयोग को सौंपी अपनी ऑडिट रिपोर्ट में घोषित किया है। दस क्षेत्रीय दल जिनमें डीएमके, आप, वाईएसआर कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां शामिल है, इन्होंने साल 2021-22 में 852.88 करोड़ रुपए के चुनावी बांड से दान प्राप्त करने की घोषणा की है।
दो सालों की कमाई की तुलना
तमिलनाडु की सत्ता में काबिज डीएमके ने साल में सबसे अधिक 318 करोड़ रुपए दान में मिलने की जानकारी दी है। दूसरे नंबर पर बीजेडी है, जिसे 307 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। टीआरएस 218 करोड़ की सालाना कमाई के साथ तीसरे नंबर पर है। देश की टॉप पांच पार्टियों की कुल कमाई 1024.424 करोड़ रुपए हैं। 36 में से 35 पार्टियां के साल 2020-21 और 2021-22 के कमाई की तुलना की गई, इसमें 20 पार्टियों की कमाई पिछले साल की तुलना में बढ़ी है। वहां 15 पार्टियों की कमाई पिछले साल की तुलना में घटी है। साल 2020-21 में 35 पार्टियों की सालाना कमाई जहां मात्र 565.424 करोड़ थी, वहीं 2021-22 में इन्ही पार्टियों की कमाई 1,212.708 करोड़ रही है। दोनों सालों के बीच पार्टियों की कमाई में 114.48 प्रतिशत की बढ़त हुई है।