Ind Vs Aus:सविता की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी महिला हॉकी टीम, एशियाई खेलों की तैयारी के लिए पांच मैच – Ind Vs Aus: Women’s Hockey Team Led By Savita Will Take On Australia, Five Matches To Prepare For Asian Games
गोल करने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम
– फोटो : Olympic Khel/Twitter
विस्तार
महिला हॉकी टीम की कप्तान और गोलकीपर सविता की अगुवाई में भारतीय टीम बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया से उसके ही देश में भिड़ेगी। भारतीय टीम एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए पांच मैचों की सीरीज खेलने चार दिन पहले ही एडीलेड पहुंच चुकी है।
इस वर्ष 23 सितंबर से होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेल भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं। यहां स्वर्ण जीतने पर पेरिस ओलंपिक का टिकट मिलेगा। भारतीय टीम की विश्व रैंकिंग आठ है और ऑस्ट्रेलिया इस समय विश्व नंबर तीन है। 18, 20 और 21 मई को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम से खेलेगी, जबकि 25 व 27 मई को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया ए से होगा। भारत ने टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था। सविता का कहना है कि टीम यहां रोजाना दिन और दूधिया रोशनी में अभ्यास कर रही है, जिससे टर्फ और यहां के माहौल से अभ्यस्त होने का मौका मिलेगा।