Top News

West Bengal:कुर्मी समाज को St का दर्जा दिलाने के लिए ममता सरकार लिख सकती है केंद्र को पत्र, बनेगा विकास बोर्ड – Bengal Government May Again Write To Centre Seeking St Status For Kurmis

Bengal government may again write to centre seeking ST status for Kurmis

ममता बनर्जी
– फोटो : पीटीआई

विस्तार

पश्चिम बंगाल सरकार कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए केंद्र को पत्र लिखने पर विचार कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कुर्मी समाज को एसटी में शामिल कराने को लेकर राज्य सचिवालय में समुदाय के प्रतिनिधियों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच 45 मिनट तक एक बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया। बनर्जी ने कुर्मी समुदाय के तीन प्रतिनिधियों शुभेंदु महतो, विजय महतो और सुनील महतो ने जंगलमहल क्षेत्र के विधायकों से मुलाकात की। बनर्जी ने बैठक के दौरान कहा कि उनकी सरकार इस मसले पर केंद्र को चार बार पत्र लिख चुकी है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला है।

एक अधिकारी ने कहा, मुख्यमंत्री ने कुर्मी समाज के लोगों को उनकी मांगों पर केंद्र को फिर से पत्र लिखने पर विचार करने का आश्वासन दिया। वह एक नया कुर्मी समाज विकास बोर्ड बनाने पर भी सहमत हुईं।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button