The Kerala Story:‘लव जिहाद’ के 26 पीड़ितों की मीडिया के सामने परेड, निर्माता ने सौंपा 51 लाख रुपये का चेक – The Kerala Story 26 Victims Of Love Jihad March In Front Media Producer Handed Over A Check Of Rs 51 Lakh Read
मुंबई में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, ‘हमारी फिल्म को प्रोपेगेंडा कहा गया, दर्शकों ने उन्हें इसका जवाब दिया है। इन आरोपों के बावजूद हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमने जो कुछ भी कहा है वह सच है। फिल्म का जो होना है वह तो होगा ही,लेकिन हमारा उद्देश्य अब बेटियों को बचाना है। हमने अपनी फिल्म में तीन महिला पात्रों के जरिए 32 हजार महिलाओं की कहानी सुनाई। लोगों ने इस संख्या को लेकर हमें बदनाम करने की कोशिश की। हमारा कहना यही रहा है कि फिल्म की तीन मुख्य महिला पात्रों के माध्यम से हम 32 हजार युवतियों की कहानी दिखा रहे हैं।’
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘आतंकवाद सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। लेकिन दूसरे देशों में आतंकवाद के खिलाफ विपक्ष और सत्ता पक्ष एक साथ हैं। दुर्भाग्य से हमारे देश में कहा तो जाता है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता लेकिन जब बात केरल की आती है तो तुरंत ही लोग धर्म की बात करने लगते हैं। मुझे लगता है कि इस फिल्म ने वास्तव में इस्लाम धर्म के लोगों की सेवा की है क्योंकि इस धर्म का दुरुपयोग हो रहा है। हर देशभक्त भारतीय को यह जानने के लिए फिल्म देखनी चाहिए कि हम खतरे में हैं।’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन के अलावा फिल्म की मुख्य अदाकारा अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी भी मौजूद थीं। केरल के आर्य विद्या समाज की 26 लड़किया भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपस्थित रही, जो धर्मांतरण के बाद आर्य समाज में वापस आईं हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह से उनका ब्रेनवॉश करके धर्मांतरण करवाया गया। दावा किया गया कि अब तक सात हजार लोगों की धर्मांतरण के बाद वापसी हो चुकी है जिसमे लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं।