Women’s Champions League:पहली बार फाइनल के सभी टिकट बिके, 34000 दर्शक देखेंग खिताबी मुकाबला – Women’s Champions League: For The First Time All The Tickets For The Final Were Sold, 34000 Spectators Will Wa
बार्सिलोना बनाम वोल्फसबर्ग
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फुटबाल महिला चैंपियंस लीग का फाइनल मैच बार्सिलोना और वोल्फसबर्ग के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर प्रशंसकों की उत्सुकता इसी से देखने को मिलती है कि टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल के सभी करीब 34,000 टिकट बिक चुके हैं। चैंपियंस लीग पुरुष का मुकाबला खचाखच भरे स्टेडियम में होता आया है, लेकिन पहली बार महिलाओं का फाइनल मुकाबला भी अधिक प्रशंसकों की मौजूदगी में होगा। पिछले साल इस लीग के फाइनल में बार्सिलोना को न्योन से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। बासिलोना की टीम तीन जून को पीएसवी आइंटवोहन स्टेडियम में होने वाले इस फाइनल के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
बार्सिलोना 2021 सत्र की विजेता है जबकि वोल्फसबर्ग ने 2013 और 2014 में लगातार खिताब जीते हैं। टिकटों की कीमत करीब 1315 से 2,220 ($16 to $27) रुपये के बीच है। इससे पहले 2019 में पीएसवी आइंटवोहन स्टेडियम में हुए नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के मुकाबले में करीब 30,640 प्रशंसक आए थे।
यूएफा ने कहा कि प्रशंसक इस फाइनल को लेकर उत्साहित हैं। फाइनल मुकाबले के सभी टिकट बिक गए हैं और हमें इस मुकाबले का इंतजार है। नीदरलैंड्स में महिला मुकाबले के लिए सबसे ज्यादा प्रशंसक होंगे। महिला फुटबाल की यूएफा की प्रबंध निदेशक नादिन केसलर ने कहा कि सभी टिकटों के बिकने से यह पता चलता है कि हम नए स्तर पर पहुंच गए हैं। बार्सिलोना ने चेल्सी को जबकि वोल्फसबर्ग ने आर्सेंनल को सेमीफाइनल में हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाई थी।