Johnny Depp:जॉनी डेप को फिल्म ‘जीन डू बैरी’ के लिए कान 2023 में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, भावुक हुए एक्टर – Cannes 2023: Johnny Depp Gets Emotional As He Receives Seven Minute Standing Ovation For Film Jeanne Du Barry
जॉनी डेप
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। फेस्टिवल में हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप की कमबैक फिल्म ‘जीन डू बैरी’ का प्रीमियर हुआ। इस खास मौके पर एक्टर को सात मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। अपने प्रति इस प्यार और सम्मान को देख जॉनी भावुक हो गए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं एक्टर
जॉनी डेप अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। पिछला काफी वक्त उनके लिए मुश्किलों भरा रहा। एक्टर की एक्स वाइफ एम्बर हर्ड ने उन पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद डेप ने भी अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ पांच करोड़ डॉलर का सार्वजनिक मानहानि का मुकदमा किया। यह मानहानि का मुकदमा एम्बर के खिलाफ जॉनी डेप ने जीता था। जॉनी ने अब अपनी प्रोफेशनल लाइफ में फिर दमदार अंदाज में वापसी की है।
Shehnaaz Gill: ‘सबके के लिए नहीं खुलते फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे’ शहनाज गिल ने क्यों कही ऐसी बात?
छलक आए जॉनी डेप के आंसू
जॉनी डेप ने ‘जीन डू बैरी’ के जरिए कमबैक किया है। कान फेस्टिवल 2023 में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। इस खास मौके पर एक्टर को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। तालियों की आवाज से पूरा हॉल गूंज उठा। हर कोई जॉनी डेप की इस फिल्म पर खुश होता नजर आया। खुशी और सम्मान के खास मौके पर जॉनी डेप की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। एक्टर की एक फैन ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है।
Johnny Depp went through so much and look at him coming back stronger than ever. Jeanne Du Barry receiving a seven-minute standing ovation at Cannes Film Festival today. Johnny, we all are so beyond proud of youpic.twitter.com/Mj8RSVqjXf
— Beb (@BowerxDepp) May 17, 2023
ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है ‘जीन डू बैरी’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्स वाइफ एम्बर हर्ड से चली कानूनी लड़ाई के बाद जॉनी डेप को लंबे वक्त तक सार्वजनिक रूप से कहीं शिरकत करते नहीं देखा गया। अब जब वह इस भव्य फेस्टिवल में नजर आए तो ‘जीन डू बैरी’ की ओपनिंग पर उन्हें सात मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन देकर उनका स्वागत किया गया। बता दें कि ‘जीन डू बैरी’ एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है।