Cbi:सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, जासूसी के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार व नौसेना के पूर्व कमांडर को किया गिरफ्तार – Cbi Arrests Freelance Journalist And Former Navy Commander In Case Of Alleged Spying
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अधिकारियों के मुताबिक, एफआईआर के आधार पर जांच एजेंसी ने विवेक रघुवंशी और उनके करीबियों के जयपुर और एनसीआर स्थित 12 ठिकानों पर छापे मारे। छापे के दौरान बरामद संवेदनशील दस्तावेज को कानूनी समीक्षा के लिए भेजा गया है।
(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने एक स्वतंत्र पत्रकार और नौसेना के एक पूर्व कमांडर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन पर रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और सेना के बारे में कथित रूप से संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और उसे विदेश की खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक, विवेक रघुवंशी और नौसेना के पूर्व कमांडर आशीष पाठक के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।
अधिकारियों के मुताबिक, एफआईआर के आधार पर जांच एजेंसी ने विवेक रघुवंशी और उनके करीबियों के जयपुर और एनसीआर स्थित 12 ठिकानों पर छापे मारे। छापे के दौरान बरामद संवेदनशील दस्तावेज को कानूनी समीक्षा के लिए भेजा गया है।
सीबीआई ने आरोप लगाया कि वह कथित तौर पर विभिन्न डीआरडीओ परियोजनाओं की प्रगति के बारे में संवेदनशील जानकारी और सूक्ष्म विवरण एकत्र कर रहा था। एजेंसी ने यह भी आरोप लगाया कि वह भारतीय सशस्त्र बलों की भविष्य की खरीद योजनाओं का विवरण भी एकत्र कर रहा था, जो देश की रणनीतिक तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता था।