Top News

Kapileshwar Temple:भुवनेश्वर का कपिलेश्वर मंदिर Asi की संरक्षित स्मारक सूची में होगा शामिल, लोगों में खुशी – Kapileshwar Temple In Odisha Bhubaneswar To Come Under Asi Protected Monuments List

Kapileshwar temple in Odisha Bhubaneswar to come under ASI Protected Monuments list

Kapileshwar temple
– फोटो : ANI

विस्तार

भुवनेश्वर स्थित प्रसिद्ध कपिलेश्वर मंदिर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की संरक्षित स्मारक सूची में जोड़ा जाएगा। मंगलवार को एएसआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

गौरतलब है कि कपिलेश्वर मंदिर को एएसआई की संरक्षित स्मारक सूची में जोड़ने के लिए राजपत्रित अधिसूचना 5 मई को जारी की गई थी। संरचना के बेहतर रखरखाव और संरक्षण के लिए निर्णय लिया गया था। मंदिर के पुजारियों और स्थानीय निवासियों ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। 

भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सदांगी ने ट्वीट कर कपिलेश्वर मंदिर को एएसआई की संरक्षित स्मारकों की सूची में शामिल करने के लिए मंत्री किशन रेड्डी का धन्यवाद दिया है। सदांगी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से खंडगिरि और उदयगिरि गुफाओं को ‘विश्व धरोहर स्थल’ घोषित करने का भी आग्रह किया। कपिलेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी शिवराम मालिया ने सांसद अपराजिता सदांगी और केंद्रीय मंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, राज्य सरकार की लापरवाही के कारण कई जगहों पर कपिलेश्वर मंदिर को नुकसान पहुंचा है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button