Kangana Ranaut:’एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे…,’ ट्विटर के सीईओ एलन मस्क पर क्यों आया कंगना को प्यार? – Kangana Ranaut Showered Love On Twitter Ceo Elon Musk After His Appreciation For Indian Food
कंगना रणौत-एलन मस्क
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हिंदी सिनेमा की ‘क्वीन’ कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ट्विटर के सीईओ एलन मस्क की तारीफों के पुल बांधती नजर आई हैं। ‘धाकड़’ एक्ट्रेस ने मंगलवार को भारतीय भोजन के प्रति अपने प्यार के बारे में एलन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। कंगना का रिएक्शन इस समय इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
भारतीय खाने के दीवाने हैं एलन
डैनियल नाम के एक शख्स ने भारतीय डिश से सजी खाने की थाली की एक तस्वीर साझा की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मुझे बेसिक भारतीय खाना बहुत पसंद है, यह बहुत अच्छा है।’ इस पर एलन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘सच है।’ वहीं, अब एलन के ट्वीट पर कंगना रणौत भी अपना रिएक्शन देती नजर आई हैं।
True
— Elon Musk (@elonmusk) May 16, 2023
कंगना ने लुटाया एलन पर प्यार
कंगना रणौत ने एलन मस्क के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘आप और कितने कारण देंगे कि हम आपको और ज्यादा से ज्यादा पसंद करें।’ वहीं, कंगना का यह पोस्ट सामने आते ही सुर्खियों में छा गया है। साथ ही ट्विटर यूजर्स इस पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘हम एलन मस्क को देसी बीट्स पर थिरकते हुए देखना चाहते हैं।’ दूसरे ने कहा, ‘टेस्ला स्थानीय स्तर पर निर्माण करने और भारत में जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कारों को बेचने के लिए सहमत है। यह एलन को पसंद करने का एक और कारण हो सकता है।’
Cannes 2023: ‘कान 2023’ में बजेगा भारतीय फिल्मों का डंका, लिस्ट में अनुराग कश्यप की कैनेडी भी शामिल
How many more reasons will you give us to like you more and more 🙂🤗
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 16, 2023
एलन की जीत पर झूमी थीं कंगना
कंगना अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एलन मस्क को लेकर टिप्पणी करती देखी जाती हैं। पिछले साल, कंगना रणौत ने ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन की तारीफ की थी। एक्ट्रेस ने एक समाचार लेख का स्क्रीनशॉट साझा किया था, जिसका शीर्षक था, ‘एलन मस्क ने ट्विटर का प्रभार संभाला।’ कंगना ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए ताली बजाने वाला इमोजी जोड़ा था।