Shahid-kriti:शाहिद और कृति की अनटाइटल्ड फिल्म का पोस्टर हुआ जारी, बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आए अभिनेता – Dinesh Vijan Announces The Wrap Of The Upcoming Untitled Film Of Shahid Kapoor Kriti Sanon Starrer
शाहिद और कृति
– फोटो : social media
विस्तार
बॉलीवुड के क्यूट बॉय शाहिद कपूर अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर फैंस के बीच सुर्खियां बटोरते रहते हैं। शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ बीते फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। यह सीरीज लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इस सीरीज के जरिए शाहिद कपूर ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। अब शाहिद कपूर कृति से साथ एक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिसका फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है।
फिल्म का फर्स्ट पोस्टर हुआ जारी
फिल्म के मेकर्स ने शाहिद कपूर और कृति सेनन के अपकमिंग लव स्टोरी का जियो स्टूडियोज की तरफ से फर्स्ट लुक का पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें दोनों की सिजलिंग हॉट केमिस्ट्री नजर आ रही है। अभी तक इस फिल्म का कोई नाम नहीं तय किया गया है। पोस्टर में शाहिद बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति उनके सामने बैठे काफी रोमांटिक पोज दे रही हैं। पोस्टर के ऊपर लिखा है, ‘एन इंपॉसिबल लव स्टोरी।’
View this post on Instagram
रोमांटिक पोज देते नजर आए कृति और शाहिद
गौरतलब है कि यह फिल्म अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहिद और कृति के फैंस उन्हें स्क्रीन पर साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। अभी तक इस अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर कई खबरें सामने आई हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कृति रोबोट की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, शाहिद को एक वैज्ञानिक के रूप में देखा जाएगा, जिसे कृति से प्यार हो जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि धर्मेंद्र भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।
Metro In Dino: अनुराग बासु ने अनुपम खेर के लिए बनाया अंडा डोसा, यूजर्स बोले- आप तो शाकाहारी हो
इस फिल्म में नजर आएंगे शाहिद
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर के पास ‘पाइपलाइन ‘में अली अब्बास जफर की ब्लडी डैडी भी है। बता दें कि ब्लडी डैडी 2011 की फ्रांसीसी फिल्म ‘निट ब्लैंच’ (स्लीपलेस नाइट) का ऑफिशियल अडैप्शन है। एक इंटरव्यू के दौरान अली अब्बास ने कहा था कि अपने करियर में पहली बार शाहिद को एक अलग तरह की एक्शन शैली में देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं।