Top News

Gujarat:पुलिसकर्मियों ने हिरासत में रखे गए व्यक्ति को जेल में किया टॉर्चर, मौत; तीन पर चलेगा हत्या का केस – Murder Case Against 3 Cops After Death Of Man Thrashed In Custody In Gujarat

Murder case against 3 cops after death of man thrashed in custody in Gujarat

हिरासत में लेकर व्यक्ति को पीटा, हुई मौत।
– फोटो : social media

विस्तार

गुजरात के बोटाड जिले में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से हिरासत में पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में तीन पुलिस कांस्टेबलों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। 

एक अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल को एक मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बोटाद टाउन पुलिस स्टेशन से जुड़े तीन कांस्टेबल मजदूर कालू पधरशी को उसके घर से ले गए थे। बाद में, पधरशी ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पूछताछ के बहाने उसको बुरी तरह से पीटा था। वहीं, 14 मई को अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बोटाड जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किशोर बलोलिया ने बताया कि तीन आरोपियों-अमीराज बोरिचा, राहिल सिदातार और निकुल सिंह जाधव पर पधरशी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

एसपी ने कहा कि पधरशी ने सोमवार को शिकायत दी थी कि तीन कांस्टेबल एक मामले की जांच कर रहे थे। उन्हें एक व्यक्ति के बारे में जानना था। जब पधरशी ने शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही तो पुलिस ने उससे मोटरसाइकिल के पंजीकरण के कागजात दिखाने को कहा। चूंकि, पुलिस सभी सिविल ड्रेस में थे। इसलिए पधरशी ने उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा। प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी मांग से नाराज कांस्टेबलों ने कथित तौर पर उसकी पिटाई शुरू कर दी और उसे थाने ले गए। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button