Entertainment

दुखद:के-पॉप सिंगर हासू का 29 वर्ष में हुआ निधन, होटल के कमरे में मिला शव – K Pop Singer Hasesoo Died At The Age Of 29 Suicide South Korea Police Recovere Sucide Note

K Pop Singer hasesoo died at the age of 29 suicide south korea police recovere sucide note

सिंगर हासू
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

के-पॉप स्टार हासू का 29 साल की उम्र में निधन हो गया, वह अपने होटल के कमरे में मृत पाई गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। हेसू की मौत से उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा है। मात्र 29 साल की उम्र में हेसू के इस कदम से फैन्स शॉक में हैं।

के-पॉप सिंगर हासू ने की आत्महत्या

आयोजकों ने जिओला बुक-डो के वंजू गन में ग्वांजुम्योन पीपुल्स डे कार्यक्रम में उनके परफॉर्मेंस को लेकर कॉल किया। ये प्रोग्राम 20 मई को होने वाला है। तब पता चला कि सिंगर अब इस दुनिया में नहीं रहीं।  हासू का जन्म 1993 में हुआ था। उन्होंने 2019 में सोलो एल्बम माई लाइफ, मी के साथ अपने करियर की शुरुआत की ती। वह गायो स्टेज, हैंगआउट विद यू और द ट्रॉट शो में परफॉर्मेंस देकर पॉपुलर हो गई थी।

होटल के कमरे में मिला शव

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर 13 मई को अपने अपने घर में मृत पाई गई थीं। सिंगर के अचानक निधन से फैंस काफी सदमे में हैं। निधन के एक पहले तक हाय सू सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कॉन्टैक्ट में रहीं। फैंस को समझ नहीं आ रहा कि सिंगर एकदम नॉर्मल लग रही थीं, ऐसे में अचानक क्या हुआ उन्हें समझ नहीं आ रहा है।

मूनबिन की भी मिली थी लाश

वहीं 19 अप्रैल को के-पॉप सिंगर मूनबिन की लाश गंगनम स्थित उनके घर पर मिली थी। मात्र 25 साल की उम्र में उन्होंने सुसाइड जैसा कदम उठा लिया था। हालांकि पुलिस ने मूनबिन की मौत की जांच शुरू कर दी थी, लेकिन शुरुआती जांच में इसे सुसाइड ही माना गया था।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने अब तक नहीं देखी ‘आरआरआर’! देसी गर्ल के इस खुलासे ने सबको किया हैरान

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button