Smriti Irani:केंद्रीय मंत्री स्मृति ने सोशल मीडिया पर शेयर किया मजाकिया वीडियो, लोगों ने कहा- आप अभी हैं आम – Union Minister Smriti Shared A Funny Video On Instagram
सार
मंत्री ने वीडियो कैप्शन में लिखा था कि जब वीकएंड कहे आप कौन हैं। भावना टोकेकर को कैप्शन क्रेडिट देने के बाद आगे लिखा आदर सहित सुन लो पावरलिफ्टर है।
स्मृति ईरानी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक मजाकिया वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है कि जब वीकएंड कहे आप कौन हैं। बता दें, इस वीडियो का पूरा क्रेडिट उन्होंने भारतीय महिला पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी भावना भावे टोकेकर को दिया है।
कैप्शन पावरफुल
मंत्री ने वीडियो कैप्शन में लिखा था कि जब वीकएंड कहे आप कौन हैं। भावना टोकेकर को कैप्शन क्रेडिट देने के बाद आगे लिखा आदर सहित सुन लो पावरलिफ्टर है।
यहां देखें वीडियो-