Top News

Karnataka Live:सीएम पद के लिए माथापच्ची जारी, शिवकुमार भी दिल्ली के लिए हुए रवाना, कहा- एक मां अपने बच्चे को… – Dk Shivakumar Leaves For Delhi Amid Ongoing Talks In The Congress Party For The Next Karnataka Cm

10:12 AM, 16-May-2023

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सोनिया गांधी हमारी आदर्श हैं… कांग्रेस सभी के लिए परिवार है। हमारा संविधान बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें सभी के हितों की रक्षा करनी होगी।

10:11 AM, 16-May-2023

उन्होंने कहा कि हमारा एक संयुक्त घर है, हमारी संख्या 135 है। मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता। वे मुझे पसंद करें या न करें, मैं एक जिम्मेदार आदमी हूं। मैं न तो पीठ पीछे वार करूंगा और न ही ब्लैकमेल। 

10:11 AM, 16-May-2023

शिवकुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने यह पार्टी (कांग्रेस) बनाई है, हमने यह घर बनाया है। मैं इसका हिस्सा हूं। एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देगी

10:10 AM, 16-May-2023

Karnataka LIVE: सीएम पद के लिए माथापच्ची जारी, शिवकुमार भी दिल्ली के लिए हुए रवाना, कहा- एक मां अपने बच्चे को…

कर्नाटक में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए दिल्ली में लगातार बैठक हो रही है। इन बैठक का हिस्सा बनने के लिए कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं। इसके लिए वह हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button