Top News
Sunil Kanugolu:कर्नाटक में कांग्रेस की जीत की रणनीति बनाने वाले सुनील कनुगोलू कौन हैं, कैसे किया ये कमाल? – Who Is Sunil Kanugolu, Who Made The Strategy For Congress Victory In Karnataka, How Did He Do This?
सुनील कनुगोलू, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। इस बार कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल की है। सूबे में बहुमत का आंकड़ा 113 है और कांग्रेस के 135 प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं।
इस चुनाव में तीन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है। पहला सिद्धारमैया, दूसरा कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और तीसरा चुनावी रणनीतिकार सुनील कनुगोलू का। दो के बारे में तो आप जानते होंगे, लेकिन आज हम बताएंगे कि सुनील कनुगोलू कौन हैं? कैसे इन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस को जीत दिलाई? आइए जानते हैं…