Maharashtra:’यह सरकार अवैध, इसके आदेश मानने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई’, Fir होने पर भड़के संजय राउत – Maharashtra Shiv Sena Sanjay Raut Said Government Illigal Action Will Be Taken Against Officers Fir
संजय राउत
– फोटो : Social Media
विस्तार
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार अवैध है और इसके आदेश मानने वाले अधिकारियों के खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी। संजय राउत का यह बयान उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद आया है। बता दें कि राउत के खिलाफ सरकार और लोगों के बीच वैमनस्य बढ़ाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
‘महाराष्ट्र सरकार अवैध’
संजय राउत ने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, मुझे लगता है कि यह सरकार अवैध है और अगर कोई सरकारी अधिकारी इस सरकार के आदेश मानता है तो यह गैरकानूनी होगा। आने वाले दिनों में ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।’
राउत के खिलाफ दर्ज हुआ केस
बता दें कि संजय राउत के खिलाफ मुंबई के नाका पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 505(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर राउत के खिलाफ पुलिस और जनता के बीच कलह को बढ़ाने के आरोप में दर्ज की गई है। संजय राउत ने अपने एक बयान में कहा था कि राज्य की मौजूदा सरकार अवैध है और अधिकारियों को इसके आदेश नहीं मानने चाहिए।