Karnataka:ज्यादा समय नहीं लेंगे…, नए मुख्यमंत्री के चुनाव पर रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान – Karnataka Cm Randeep Surjewala Said Mallikarjun Kharge Will Not Take Long In Decision Dk Shivakumar
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार
– फोटो : ट्विटर/सिद्धारमैया
विस्तार
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के चेहरे पर मंथन चल रहा है। कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक इसे लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। अब कांग्रेस नेता और कर्नाटक चुनाव के प्रभारी रहे रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पार्टी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नए मुख्यमंत्री के चुनाव में ज्यादा समय नहीं लेंगे और जल्द ही इसका एलान कर दिया जाएगा।
जल्द हो जाएगा सीएम के नाम का एलान
रविवार देर रात तक कर्नाटक के विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी नेतृत्व जल्द फैसला करेगा। खरगे हमारे वरिष्ठ हैं और वह इस धरती के बेटे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह ज्यादा समय नहीं लेंगे। सुरजेवाला ने ये भी कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए पांच गारंटी वादों को लागू किया जाएगा।
देर रात डेढ़ बजे तक चली बैठक
बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक बेंगलुरु के एक होटल में हुई और यह देर रात करीब डेढ़ बजे तक चली। इस बैठक में एकमत से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे। इस बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया समेत सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश समेत कई नेता मौजूद रहे।