Top News

Karnataka New Cm:कर्नाटक के नए सीएम का एलान जल्द, आज दिल्ली आ सकते हैं सिद्धरमैया और शिवकुमार – Karnataka New Cm Dk Shivakumar Siddaramaiah Meeting With Congress Chief Mallikarjun Kharge Latest Updates

karnataka new cm dk shivakumar siddaramaiah meeting with congress chief Mallikarjun Kharge latest updates

DK Shivakumar
– फोटो : ANI

विस्तार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस नए सीएम को चुनने की कवायद में जुट गई है। रविवार को बेंगलुरु में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया है कि विधायक दल के नेता का चयन राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। अब खरगे कर्नाटक के अलगे मुख्यमंत्री का  फैसला करेंगे। 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पद के लिए खेमेबंदी अब दिल्ली में केंद्रित हो गई है। मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदारों सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के सोमवार को दिल्ली आने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वे खरगे के साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने आ रहे हैं।

प्रस्ताव में पांचों गारंटी लागू करने की बात

विधायक दल की बैठक में पारित प्रस्ताव में पांचों गारंटी को भी लागू करने की बात कही गई है।

1-गृह ज्योति- प्रत्येक घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली

2- गृह लक्ष्मी- हर परिवार की महिला मुखिया को प्रतिमाह 2,000 रुपये का भुगतान

3- अन्न भाग्य- बीपीएल परिवार के हर सदस्य को प्रतिमाह 10 किलो चावल मुफ्त

4-युवा निधि- दो साल तक (18-25 आयुवर्ग के) बेरोजगार स्नातक युवा को हर महीने 3000 और डिप्लोमाधारी को 1,500 रुपये

5- शक्ति- सार्वजनिक परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button