आंध्र प्रदेश:बस और ऑटोरिक्शा की जोरदार भिड़ंत, सात महिलाओं की मौत; झींगा फार्म में करती थीं मजदूरी – Several Women Dead As Speeding Bus Crashes Into Autorickshaw In Andhra Pradesh
काकीनाडा में बस और ऑटोरिक्शा की भिड़ंत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में रविवार को हाइवे पर एक ऑटोरिक्शा और एक निजी बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें सात महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के तल्लारेवु बाईपास रोड पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई जब राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार निजी बस ने यानम की ओर जा रहे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। घटना के बाद बस चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया जबकि ऑटो रिक्शा चालक बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार 14 महिला यात्रियों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वाहन क्षमता से ज्यादा यात्रियों को ले जा रहा था। ऑटो-रिक्शा में अधिकतम सात लोग ही होने चाहिए।