Saff Cup:क्रिकेट में बवाल पर फुटबॉल में सब ठीक, सैफ कप खेलने के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की टीम – Pakistan To Participate In Saff Football Tournament In Bengaluru
भारत और पाकिस्तान की फुटबॉल टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पाकिस्तान ने जून-जुलाई में बेंगलुरू में होने वाली दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ चैंपियनशिप में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। एआईएफएफ को पाकिस्तान के खिलाड़ियों के भारत दौरे पर कोई समस्या नहीं दिख रही है। इस टूर्नामेंट में लेबनान और कुवैत की भागीदारी को लेकर भी फैसला किया जाएगा, क्योंकि सैफ कार्यकारी समिति ने मार्च में चैंपियनशिप को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्र के बाहर की टीमों को भी शामिल करने का फैसला किया था।
क्रिकेट में दोनों देशों के बीच अनबन चल रही है और इसी वजह से भारतीय टीम ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से मना कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान की टीम भारत में वनडे विश्व कप खेलने के लिए भी तैयार नहीं है। वहीं, 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत का खेलना मुश्किल है।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के महासचिव शाजी प्रभाकरन ने कहा, हमें सैफ चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान से खिलाड़ियों के भारत आने में कोई समस्या नहीं दिखती है। उनसे पूछा गया था कि क्या दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने के मुद्दे पर कोई समस्या हो सकती है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय ब्रिज टीम ने हाल ही में पाकिस्तान में एक क्षेत्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और इसलिए हमें उनकी (पाकिस्तान की) भागीदारी पर कोई समस्या होने की उम्मीद नहीं है।”
आठ टीमों का यह टूर्नामेंट 21 जून से चार जुलाई तक बेंगलुरू में होगा। मेजबान भारत, लेबनान, कुवैत और पाकिस्तान के अलावा, अन्य चार भाग लेने वाले देश नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और मालदीव हैं। श्रीलंका भाग नहीं ले रहा है क्योंकि विश्व शासी निकाय फीफा ने उसे निलंबित किया है, जबकि अफगानिस्तान ने कुछ साल पहले मध्य एशियाई फुटबॉल महासंघ में शामिल होने के लिए सैफ को छोड़ दिया था।
1993 के बाद से अब तक आयोजित 13 संस्करणों में से दो टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भाग नहीं ले पाई है। पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ आंतरिक मुद्दों के कारण भारत में आयोजित 2015 के संस्करण में अपनी टीम नहीं भेज सका। 2021 संस्करण में पाकिस्तान की टीम फीफा के निलंबन के चलते नहीं खेल पाई थी। यह निलंबन पिछले साल हटा है। प्रभाकरन ने यह भी कहा कि कुवैत और लेबनान सहित सभी भाग लेने वाले देश अपनी सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय टीमें भेजेंगे।
सैफ के प्रतिनिधि के रूप में हाल ही में एशियाई फुटबॉल परिसंघ की कार्यकारी समिति के सदस्य बने प्रभाकरन ने कहा, “हां, लेबनान और कुवैत, साथ ही अन्य सभी भाग लेने वाले देश अपनी पहली राष्ट्रीय टीमें भेजेंगे।”
भारत ने रिकॉर्ड आठ बार यह क्षेत्रीय टूर्नामेंट जीता है। डिफेंडिंग चैंपियन मालदीव ने दो बार खिताब जीता है, जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने एक-एक बार ट्रॉफी जीती है। भारत चौथी बार टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट का ड्रा बुधवार को निकाला जाएगा।