मनोरंजन की चकाचौंध भरी दुनिया में हर दिन कुछ नया और दिलचस्प होता रहता है। फैंस भी अपने चहेते सितारों की पेशेवर और निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। यही वजह है कि फिल्म और टीवी जगत के सितारे खुद भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को समय-समय पर अपडेट देते नजर आते हैं। वहीं, हम भी फिल्मी रैप के जरिए आपको मनोरंजन जगत की दिनभर की 10 बड़ी खबरों से रूबरू कराते हैं। चलिए जानते हैं कि आज दिनभर में इंडस्ट्री में क्या-क्या खास हुआ…
अदा शर्मा स्टारर और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म द केरल स्टोरी इन दिनों खूब चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर बवाल भी जमकर चल रहा है। एक गुट इस फिल्म के पक्ष में है तो वहीं दूसरा पक्ष इसका जमकर विरोध कर रहा है। वहीं दूसरी ओर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने अब तक 134.99 करोड़ का कुल कलेक्शन कर लिया है। अगर इसी तरह कमाई चलती रही तो बहुत जल्द द केरल स्टोरी 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। वहीं दूसरी ओर इस फिल्म से जुड़े लोगों के लिए बुरी खबर भी आ रही है। खबर है कि ब्रिटेन में इस फिल्म की स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी गई है।
The Kerala Story: ब्रिटेन में ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग कैंसिल, लौटाए गए दर्शकों के टिकट के पैसे
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया था। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है,जिसमे पलक तिवारी, जस्सी गिल, शहनाज गिल, राघव जुयाल, भूमिका चावला जैसे कलाकार नजर आए थे। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब दर्शक इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सलमान खान की यह फिल्म ओटीटी पर नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही फैंस को अजय देवगन की फिल्म भोला का भी बेसब्री से इंतजार है। भोला भी जल्द ही ओटीटी पर दस्त देने जा रही है। आइये जानें पूरी डिटेल्स।
KKBKJ: ओटीटी पर सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ को टक्कर देने आ रही यह फिल्म, जानें कब और कहां होगी रिलीज