Karnataka:सिद्धारमैया या शिवकुमार, कर्नाटक का सीएम कौन? जानिए पार्टी बैठक से पहले क्या बोले डीके सुरेश – Karnataka Results Cm Election Congress Siddaramaiah Dk Shivakumar In Fray Clp Decides News And Updates
डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया, रणदीप सुरजेवाला
– फोटो : ट्विटर/रणदीप सिंह सुरजेवाला
विस्तार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद अब लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच पार्टी किसे चुनेगी? इसी बीच डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने अपने भाई को सीएम बनाने की इच्छा जताई है।
उन्होंने कहा कि अगर डीके शिवकुमार को सीएम बनाया जाता है तो वह बेहद खुश होंगे। कांग्रेस विधानसभा दल ने आज बेंगलुरु में साढ़े पांच बजे विधायकों की मीटिंग रखी है, जिसमें सभी विधायक राज्य के नए सीएम के लिए अपना वोट देंगे।
आठ बार के विधायक रहे डीके शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो लिंगायतों के बाद दूसरा सबसे बड़ा समुदाय है। अपने छात्रवस्था से ही शिवकुमार कट्टर कांग्रेस समर्थक थे। उन्होंने महज 27 साल की उम्र में अपना पहला चुनाव लड़ा था।