Entertainment

Don 3:खत्म हुआ फैंस का इंतजार, शाहरुख की ‘डॉन 3’ पर रितेश सिधवानी ने दिया बड़ा अपडेट – Shahrukh Khan Don 3 Ritesh Sidhwani Confirms Film Said Farhan Akhtar Is Finishing The Script

शाहरुख खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं। उनकी फिल्म पठान ने भारत में तो जमकर कमाई की है, साथ ही विदेशों में भी इस फिल्म ने जमकर सफलता के झंडे गाड़े हैं। अभिनेता की इस फिल्म का क्रेज बांग्लादेश में भी चल रहा है। वहां यह फिल्म 12 मई को रिलीज हुई है, लेकिन इससे पहले ही वहां टिकट फुल हो चुके थे। अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान की फिल्म डॉन 3 भी पाइपलाइन में है। इस बारे में निर्माता रितेश सिधवानी का कहना है कि फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म डॉन 3 की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। 




रितेश सिधवानी ने आगे कहा, हम सभी डॉन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फरहान अख्तर और सिधवानी के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म डॉन (1978) के अधिकार खरीदे थे और इसे शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा के साथ बनाया था। बता दें कि शाहरुख खान की पहली डॉन 2006 में रिलीज हुई और इसकी दूसरी किश्त 2011 में रिलीज हुई। इस फिल्म में भी शाहरुख और प्रियंका नजर आए थे। दोनों फिल्मों का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया है। 


दिल चाहता है, रॉक ऑन, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और रईस जैसी फिल्मों के निर्माता के रूप में जाने जाने वाले सिधवानी वर्तमान में वेब सीरीज दहाड़ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित यह सीरीज राजस्थान के एक छोटे से शहर मंडावा की कहानी है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा आदि मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। 


इस वेब सीरीज में सोनाक्षी अंजली भाटी नाम की पुलिसकर्मी के किरदार में नजर आई हैं जो कि महिलाओं की हत्या के मामले की जांच करती है। वहीं विजय वर्मा ने विलेन रोल जबरदस्त तरीके से निभाया है।

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button