Maharashtra:अकोला के पुराने शहर में दो पक्षों के बीच झड़प, धारा 144 लागू, डिप्टी Cm कर रहे मामले की निगरानी – Maharashtra News Update Clash Between Two Groups In Akola Section 144 Imposed
clash between two groups in Akola
– फोटो : ANI
विस्तार
महाराष्ट्र के अकोला जिले में पुराने शहर में शनिवार रात 11:30 बजे एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दो से तीन लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दी है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(एएसपी) मोनिका राउत ने बताया कि इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति के मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है।
हिंसक झड़प का कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें दो समूह के सदस्यों को एक-दूसरे पर पथराव करते, वाहनों को क्षतिग्रस्त करते और सड़कों पर हंगामा करते हुए दिखाया गया है। अकोला जिले के कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने कहा कि हिंसक झड़पों के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
#WATCH | Maharashtra: Section 144 imposed in Akola following a violent clash between two groups over a minor dispute in the Old City police station area of Akola yesterday; morning visuals from the spot