पूरी सृष्टि में मां की तुलना किसी से नहीं हो सकती है। वैसे तो मां को याद करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती है, लेकिन मातृ दिवस सम्पूर्ण मातृ-शक्ति को समर्पित एक महत्वपूर्ण दिवस है, जिसे मदर्स डे, मातृ दिवस या माताओं का दिन, चाहे जिस नाम से पुकारें, इस दिन का सबके मन में विशेष स्थान होता है। पूरी जिंदगी भी समर्पित कर दी जाए तो मां के ऋण को चुकाया नहीं जा सकता है। मदर्स डे के अवसर पर साउथ फिल्मों की अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दिशा मदान ने अपने मातृत्व सुख, आदर्श मां से जुड़े अनुभव और अपनी कामयाबी के पीछे परिवार के सपोर्ट का अनुभव साझा किया।
Asaram Bapu: सूर्य मोहन ने सुनाए आसाराम बापू बनने के सारे जतन, बोले, मैं फिल्मों, वेब सीरीज के पीछे नहीं भागता
दिशा मदान के मुताबिक, ‘दुनिया में ऐसी कोई किताब नहीं जो आपको यह सिखा सके कि आदर्श मां कैसे बने? आप जैसे हैं वैसे ही परिपूर्ण हैं। तनाव लेना बंद करें और वही करें जो आपको सही लगता है। गर्भावस्था एक महिला के लिए एक ऐसा अद्भुत समय होता है और फिर भी उसके जीवन का सबसे जटिल समय होता है। लेकिन बच्चे की एक झपकी आपको तरोताजा कर देती है। मैं अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने गर्भावस्था के दौरान के अनुभव को शेयर करती रहती हूं। ताकि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपनी समस्याओं का सामना करने की शक्ति और साहस मिले।’
Devoleena: ‘मुस्लिम नहीं देख रहे द केरल स्टोरी?’ यूजर के कमेंट पर देवोलीना ने दिया अपने पति का उदाहरण
दिशा मदान अपने सोशल मीडिया पर लाइफस्टाइल और फैशन से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। वह कहती हैं, ‘जब पहली बार मैं मां बनी और बेटे वियान को जन्म दिया और उसका मुस्कराता हुए वीडियो पोस्ट किया तो लोगों ने उसे बहुत पसंद किया। उनमें से कई लोगों ने मुझे यह कहते हुए संदेश भेजे कि वियान की छवि देखकर उन्होंने अपने दिन की शुरुआत एक मुस्कान के साथ की। तब मैंने महसूस किया कि ऐसी बहुत सी युवतियां हैं, जो मेरे जैसी गर्भावस्था की स्थिति में हैं। तो मैंने उन्हें बुनियादी बातों से अवगत कराया ताकि उन्हें सही मार्गदर्शन मिल सके।’
Chashni: इस टीवी अभिनेता ने 10 किलो तक घटा लिया अपना वजन, जानिए कैसे बने छोटे पर्दे के फैमिली मैन
दिशा मानती हैं कि सोशल मीडिया उनके लिए केवल मस्ती करने और ऊटपटांग तस्वीरें पोस्ट करने के बारे में ही नहीं था और न ही उन्होंने इसे कभी व्यवसाय की तरह देखा। वह बताती हैं, ‘एक एक्टर और डांसर होने के नाते मैंने सोशल मीडिया पर रचनात्मकता चीजों को पोस्ट किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह पेशा बनने जा रहा है। लेकिन जब धीरे- धीरे मेरे वीडियो लोकप्रिय होने लगे तो मेरे इंस्टाग्राम पर अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए मुझसे संपर्क करना शुरू कर दिया और यह सोशल मीडिया धीरे-धीरे पैशन से प्रोफेशन में बदल गया।’
Parineeti Raghav Engagement: परी-राघव की सगाई में ‘नो फोन पॉलिसी’, जमा कराए गए मेहमानों के सेलफोन
दिशा मदान बताती हैं, ‘मैं आज जिस मुकाम पर हूं, मेरे माता-पिता, मेरे पति और मेरे ससुराल वालो का बहुत योगदान रहा। मेरे माता-पिता हमेशा मेरे बच्चों की देखभाल करते हैं। वे पूरी रात बच्चों की देखभाल करते रहे, जबकि मुझे और मेरे पति को एक रियलिटी शो की शूटिंग करनी थी। तब मेरी बेटी सिर्फ पांच महीने की थी और उसे हर ढाई घंटे में दूध पिलाने की जरूरत पड़ती थी। मेरी मां ने रात भर उसके लिए ताजा दूध की बोतलें बनाईं और मेरे बेटे को संभालने की जिम्मेदारी मेरे पिताजी ने ले ली।’
Vicky Kaushal’s Next: विक्की कौशल की नई फिल्म के नाम से उठा पर्दा, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी आएंगे नजर