Top News

Weather Update:दिल्ली समेत उत्तर-मध्य भारत में चढ़ा पारा, भीषण गर्मी का दौर शुरू, आज लू चलने की संभावना – Weather Forecast Update Temperature Increased In North Central India Including Delhi Imd Issues Heatwave Alert

Weather Forecast Update temperature increased in north central India including Delhi IMD issues heatwave alert

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मई की शुरुआत में हुई बरसात के चलते गर्मी से मिली राहत के दिन लद गए लगते हैं। अब झुलसा देने वाली गर्मी का समय आ गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर और मध्य भारत में शनिवार को पारा चढ़ा। रविवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ क्षेत्र में लू चलने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में भी शनिवार को भीषण गर्मी महसूस की गई। तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। मैदानी इलाकों में जब 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान पहुंच जाता है तो आईएमडी लू चलने की संभावना जताता है। वहीं पहाड़ी इलाकों में अधिकतम तापमान के 30 डिग्री के पार करने के बाद लू की स्थिति बनती है।

पोर्ट ब्लेयर के पास बना है चक्रवात मोचा

आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में पैदा हुआ चक्रवात मोचा अंडमान निकोहार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के उत्तर-उत्तरपश्चिम में बना हुआ है। रविवार को इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की बहुत अधिक संभावना है और यह बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के क्यौकप्यू के बीच से गुजर सकता है। इस दौरान 150-160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button