Entertainment

Parineeti-raghav Engagement:प्रियंका चतुर्वेदी ने मजेदार अंदाज में दी राघव चड्ढा को सगाई की बधाई, कही यह बात – Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement Priyanka Chaturvedi Congratulate Couple In Special Way

Parineeti Chopra raghav Chadha Engagement Priyanka Chaturvedi Congratulate Couple in Special way

प्रियंका चतुर्वेदी, राघव, परिणीति, आदित्य ठाकरे
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हिंदी फिल्म इडंस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने शनिवार को सगाई कर ली। दोनों ने अपने रिश्तेदारों और करीबी लोगों की मौजूदगी में दिल्ली के कपूरथला हाउस में इंगेजमेंट की। इस समारोह के बाद सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। कई फोटोज मे दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। सगाई के बाद मनोरंजन और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियों ने दोनों की बधाई दी है। 

यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal’s Next: विक्की कौशल की नई फिल्म के नाम से उठा पर्दा, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी आएंगे नजर

प्रियंका चतुर्वेदी ने खास अंदाज में दी बधाई

इस बीच शिवसेना की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने भी खास अंदाज में दोनों को सगाई की शुभकामनाएं दी हैं। इस समारोह में उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी पहुंचे थे। प्रियंका ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट कपल के साथ फोटो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन दिया है। उन्होंने अपने  पोस्ट में लिखा, ”बधाई हो राघव…इस बार राजनीति नहीं परिणीति थी। आप दोनों को ढेर सारी खुशियां मिले। भगवान आपका भला करें।”

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Priyanka Chaturvedi (@priyankac19)

यह भी पढ़ें- Salman Khan: ममता बनर्जी से सलमान खान ने की मुलाकात, सामने आया वीडियो

इस फिल्म में जल्द दिखेंगी परिणीति

इस तस्वीर में सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से राघव और परिणीति की सगाई के कयास लगाए जा रहे थे। कई मौकों पर यह कपल साथ नजर आया था। आईपीएल का एक  मैच भी दोनों साथ में देखने पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति को आखिरी बार फिल्म ऊंचाई में देखा गया था। इस फिल्म के बाद वह जल्द ही अक्षय कुमार के साथ द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू में नजर आने वाली हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button