Entertainment
Amitabh Bachchan:जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि Kbc होस्ट करें अमिताभ बच्चन, इस वजह से था एक्ट्रेस को ऐतराज – Jaya Bachchan Did Not Want Amitabh Bachchan To Host Kaun Banega Crorepati She Was Afraid Of Damage Big B Image
जया बच्चन-अमिताभ बच्चन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी दमदार अदाकारी से फिल्मों में जान डाल देते हैं। उन्होंने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी अदाकारी का दम दिखाया है। वहीं, बात करें रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तो अपनी दमदार आवाज से उन्होंने इस शो को बहुत आगे पहुंचाया है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह शो करना अमिताभ के लिए एक मजबूरी थी, लेकिन यह शो ही अमिताभ के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। अमिताभ की पत्नी जया यह नहीं चाहती थीं कि अभिनेता रियलिटी शो होस्ट करें।