Top News

Karnataka Results: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे, सिद्धारमैया के बेटे ने कहा- मेरे पिता को Cm बनना चाहिए – Karnataka Polls Results: Siddaramaiah Son yathindra Says his Father Should Become The Chief Minister.

Karnataka Polls Results: Siddaramaiah son Yathindra says his father should become the chief minister.

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया।
– फोटो : ANI

विस्तार

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने शनिवार को विश्वास जताया कि उनके पिता कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाएंगे और अपने दम पर सत्ता में आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक के हित के लिए उनके पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

यतींद्र सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए कुछ भी करेंगे…कर्नाटक के हित में मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को राज्य में पूर्ण बहुमत मिलेगा, वरुणा सीट से उनके पिता भारी अंतर से जीतेंगे। यतींद्र ने कहा, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा और कर्नाटक में सरकार बनेगी। हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे।

यतींद्र ने कहा, एक बेटे के रूप में, निश्चित रूप से मैं उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहूंगा। लेकिन राज्य के निवासी के रूप में यह कहूंगा कि उनके पिछले कार्यकाल में बहुत अच्छा शासन था, अगर वह मुख्यमंत्री बने तो इस बार भी देखने को मिलेगा। भाजपा की हुकूमत में चाहे कितना भी भ्रष्टाचार और कुशासन हुआ हो, उनके द्वारा ठीक कर दी जाएगी। राज्य के हित में भी उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button