Top News

Karnataka Election Result:’मैं छोटी पार्टी, मेरी कोई मांग नहीं’, नतीजे जारी होने से पहले जानिए किसने क्या कहा – Karnataka Election Results Bjp Congress Leaders Statement Before Counting Jds Kumaraswamy

karnataka election results bjp congress leaders statement before counting jds kumaraswamy

कर्नाटक विधानसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कर्नाटक चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में जारी हो जाएंगे। उससे पहले नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है। जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने चुनाव नतीजे जारी होने से पहले कहा कि ‘अगले दो से तीन घंटे में सब साफ हो जाएगा। एग्जिट पोल में दिख रहा है कि दो राष्ट्रीय पार्टियों का स्कोर बड़ा रहने वाला है। एग्जिल पोल में जेडीएस को 30-32 सीटें दी गई हैं। मैं एक छोटी पार्टी हूं और मेरी कोई मांग नहीं है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि सिर्फ अच्छा विकास हो।’

‘जनता बदलाव चाहती है’

वहीं एग्जिट पोल के नतीजों से कांग्रेस पार्टी उत्साहित है और ये उत्साह उसके नेताओं के बयानों में भी झलक रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के रहमान खान का कहना है कि ‘आज बड़ा दिन है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि कांग्रेस को जीत मिलेगी। हम 120 सीटों से ज्यादा जीत रहे हैं और कांग्रेस आराम से बहुमत पा लेगी। यह सिर्फ एग्जिट पोल में ही कांग्रेस को विजेता नहीं बताया जा रहा है बल्कि जमीन पर भी यह दिख रहा है। लोग बदलाव चाहते हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button