Mumbai:ऑपरेशन प्रस्थान में नौसेना ने परखीं आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियां, कई हेलिकॉप्टरों ने लिया भाग – Navy Tests Preparedness To Deal With Emergencies In Operation Prasthan
नौसेना का जहाज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तेल उत्पादन केंद्रों में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए नौसेना ने मुंबई बंदरगाह से लगभग 30 नॉटिकल मील दक्षिण पश्चिम में स्थित ग्रेटड्रिल छाया प्लेटफॉर्म पर समन्वित अभ्यास ‘प्रस्थान’ का आयोजन किया। इसमें रक्षा, राज्य और नागरिक एजेंसियों ने भाग लिया। प्रत्येक छह महीने में आयोजित किए जाने वाला यह अभ्यास बीते बृहस्पतिवार को शुरू हुआ था, शुक्रवार को इसका समापन हुआ।
इस अभ्यास में तेल उत्पादन केंद्रों या रिफाइनरियों में आग लगने, समुद्री दुर्घटना, तेल रिसाव, हेलिकॉप्टर दुर्घटना, खतरनाक गैस रिसाव, विपत्ति में फंसे जहाज को सहायता पहुंचाने और चालक दल के सदस्यों को मदद पहुंचाने जैसी आपातकालीन स्थितियों का मुकाबला करने की तैयारी परखी गई।
सेना एवं नागरिक संगठनों के जहाजों, कर्मचारियों ने लिया भाग
अभ्यास में नौसेना, वायु सेना, तट रक्षक, ओएनजीसी और नौवहन महानिदेशालय के कई जहाजों और हेलिकॉप्टरों ने भाग लिया। इसमें महाराष्ट्र पुलिस, सीमा शुल्क, मत्स्य विभाग, मुंबई एवं जेएन बंदरगाह प्राधिकरण और अन्य संबंधित राज्य और केंद्रीय नागरिक एजेंसियों के कर्मचारी भी इसमें शामिल थे।