Top News

Cds Anil Chauhan:सीडीएस चौहान अमेरिका की यात्रा पर आज होंगे रवाना, हिंद प्रशांत सम्मेलन में लेंगे हिस्सा – Cds Gen Anil Chauhan Maiden Foreign Visit For Indo-pacific Meet In Us Latest Updates

CDS Gen Anil Chauhan maiden foreign visit for Indo-Pacific meet in US latest updates

सीडीएस अनिल चौहान
– फोटो : ANI

विस्तार

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान शनिवार से अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। अमेरिका की यात्रा के दौरान सीडीएस चौहान हिंद प्रशांत सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही वैश्विक सैन्य शक्तियों अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

पिछले साल अक्तूबर में पद संभालने के बाद यह पहला मौका है, जब जनरल अनिल चौहान किसी मित्र देश की यात्रा कर रहे हैं। सीडीएस कैलिफोर्निया में सैन डिएगो जा रहे हैं, जहां अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष सैन्य अधिकारी हिंद प्रशांत क्षेत्र पर वहां हूवर संस्थान के एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में एयूकेयूएस और क्वाड समूह के सदस्य देश हिस्सा ले रहे हैं।

हालांकि सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह सम्मेलन इन दोनों समूहों में से किसी का भी नहीं है। सीडीएस की यात्रा उस वक्त हो रही है जब जून में होने वाली राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होंगे।

CDS Anil Chauhan US Visit

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button