Entertainment

Rajesh Khanna:इस एक्ट्रेस के साथ हो गई थीं काका की आंखें चार, सात साल की डेटिंग के बाद भी नहीं कर पाए शादी! – Rajesh Khanna Was Madly Love This Girl But Could Not Get Married In 7 Years Relationship Know Details

राजेश खन्ना अपने दौर के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार रहे। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने स्टारडम को जीया। अपने अभिनय, तेवर और लुक के अलावा काका अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे। कहा जाता है कि बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस को वह दिल दे बैठे थे। इतना ही नहीं, दोनों ने करीब सात वर्ष तक एक-दूजे को डेट किया, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई। कौन थीं वह एक्ट्रेस और क्यों नहीं हो पाया दोनों का विवाह? आइए जानते हैं…



जिस एक्ट्रेस पर काका का दिल आया था, वह कोई और नहीं बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा अंजू महेंद्रू थीं। अंजू का जन्म 11 जनवरी 1946 को मुंबई में ही हुआ और उन्होंने सिर्फ टेलीविजन ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button