Entertainment
Jeremy Renner:स्नोप्लो हादसे के बाद मौत के करीब पहुंच गए थे जेरेमी रेनर, बोले- टूटी थीं 30 से ज्यादा हड्डियां – Jeremy Renner Hollywood Actor Talks About Snow Plow Accident Said It Was My Mistake Wrote Last Word To Family
जेरेमी रेनर
– फोटो : social media
विस्तार
एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में सुपरहीरो हॉकआई का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड अभिनेता जेरेमी रेनर बीते साल दिसंबर में भयानक हादसे के शिकार हो गए थे। ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर जेरेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब अपने हादसे पर अभिनेता ने खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि ‘स्नोप्लो हादसा’ उनकी गलती थी, जो उन्हें मौत के करीब ले गया था। उन्होंने अपने परिवार से इस कठिन परीक्षा से गुजरने के लिए माफी मांगी।