Top News

Maharashtra:आईएलएफएस घोटाला मामले में ईडी के सामने पेश होंगे एनसीपी नेता जयंत पाटिल; संजय राउत को मिली राहत – Maharashtra Ilfs Scam Case Ed Summons Ncp Leader Jayant Patil Sanjay Raut Diplomatic Passport Renew

maharashtra ILFS SCAM case ed summons ncp leader jayant patil sanjay raut diplomatic passport renew

एनसीपी नेता जयंत पाटिल
– फोटो : ANI

विस्तार

आईएलएफएस घोटाला मामले में ईडी ने एनसीपी नेता जयंत पाटिल को समन जारी कर पेश होने को कहा है। समन के तहत एनसीपी नेता को शुक्रवार यानी 12 मई को पेश होने को कहा गया है। इससे पहले एनसीपी नेता ने जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए 10 दिन का समय मांगा था लेकिन ईडी ने समन जारी कर जयंत पाटिल को शुक्रवार को पेश होने को कहा है। 

राज ठाकरे से भी पूछताछ कर चुकी है ईडी

महाराष्ट्र एनसीपी के पूर्व अध्यक्ष और महाराष्ट्र की इस्लामपुर विधानसभा सीट से विधायक जयंत पाटिल से ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी। इससे पहले ईडी मनसे नेता राज ठाकरे से भी इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। ईडी की जांच में पता चला है कि आईएलएफएस द्वारा महाराष्ट्र की निर्माण कंपनी कोहिनूर कंस्ट्रक्शन को लोन दिया गया था। बाद में यह कंपनी दिवालिया हो गई थी। जांच में पता चला कि इस कंपनी को लोन देने में कई वित्तीय अनियमिताएं की गईं थी। 

साल 2019 में ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की। आर्थिक अपराध शाखा की शिकायत पर यह जांच शुरू हुई थी। इस मामले में ईडी ने डेलायट और केपीएमजी जैसी संस्थाओं को ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया था। अगस्त 2019 में राज ठाकरे ने इस मामले में अपने बयान दर्ज कराए थे।  



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button