Accident:नागरकोइल सड़क हादसे में संगीत मंडली के चार सदस्यों की जान गई; उडुपी में ऑटो पर गिरा पेड़, दो की मौत – Latest News Updates: In Nagercoil Road Accident Four Members Of Music Troupe Died; Tree Fell On Auto In Udupi
Accident
– फोटो : Social Media
विस्तार
तमिलनाडु के नागरकोइल के पास सड़क दुर्घटना में एक संगीत मंडली के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस के अनुसार मार्थांडम के 12 सदस्यों की संगीत मंडली तिरुनेलवेली से अपने कार्यक्रम का समापन कर एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन से अपने घर वापस लौट रही ती। सुबह के साढ़े छह बजे जैसे ही उन्होंने नागरकोइल के पास वेल्लमदम के पास लायम जंक्शन को पार किया एक एसयूवी तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की बस में जा घुसी।
इस घटना के बाद पुलिस और दमकरकर्मी बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं अस्पतल ले जाते समय एक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि एसयूवी के चालक को छपकी आ गई थी, जिस वजह से यह दुर्घटना हो गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ऑटोरिक्शा के ऊपर गिरा पेड़, दो की मौत
कर्नाटक के उडुपी जिले में कौप-शिरवा रोड पर एक चलती ऑटोरिक्शा के ऊपर पेड़ गिर गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मरने वालों की पहचान 45 वर्षीय पुष्पा और उसके जीजा कृष्णा के तौर पर की गई है। घटना के तुरंत बाद ही ऑटोचालक मौके से फरार हो गया।
सूत्रों ने कहा कि मृतक कौप से शिरवा जा रहे थे, तभी भारी बारिश में एक बड़ा पेड़ उखड़ गया और वाहन पर गिर गया। शिरवा पुलिस मामले की जांच कर रही है।