Dahaad Review:राजस्थानी मरीचिका में डूबती सायनाइड मोहन की कहानी, सोनाक्षी और विजय वर्मा बने तिनके का सहारा – Dahaad Review In Hindi By Pankaj Shukla Prime Video Reema Kagti Zoya Akhtar Sonakshi Sinha Vijay Varma
दहाड़ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
दहाड़
कलाकार
सोनाक्षी सिन्हा
,
गुलशन देवैया
,
सोहम शाह
,
जोया मोरानी
और
संघमित्रा हितैषी
लेखक
जोया अख्तर
,
चैतन्य चोपड़ा
,
रीमा कागती
और
सुमित अरोड़ा
निर्देशक
रीमा कागती
और
रुचिका ओबेरॉय
निर्माता
सुनीता राम
,
कासिम जगमगिया
,
अंगद देव सिंह
,
जोया अख्तर
,
रीमा कागती
,
रितेश सिधवानी
और
फरहान अख्तर
ओटीटी
प्राइम वीडियो
अपराध कथाओं में दिलचस्पी रखने वाले दर्शक दुर्दांत अपराधियों की ‘मनोहर कहानियां’ का भी शौक रखते हैं। देश के अलग अलग हिस्सों में सक्रिय रहे मनोरोगी हत्यारों की सूची में एक नाम मोहन कुमार उर्फ साइनाइड मोहन का भी आता है। कर्नाटक के एक स्कूल में पढ़ाने वाले मोहन ने तमाम युवतियों को शादी का झांसा देकर फंसाया और फिर इन्हें जेवर व नकदी लेकर अपने घर से भागने के लिए उकसाया। दैहिक संबंध बनाए और फिर गर्भ निरोधक गोली के नाम पर इन युवतियों के हाथ में थमा दी सायनाइड की गोली। प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ‘दहाड़’ इसी कहानी को राजस्थान की पृष्ठभूमि में दिखाती है। औसतन 50 मिनट के करीब के आठ एपिसोड में फैली ये कहानी मंडावा पुलिस थाने में काम करने वाली दारोगा अंजलि भाटी के नजरिये से दिखाई गई है। अंजलि भाटी का किरदार सोनाक्षी सिन्हा ने निभाया है जिनका इस वेब सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू हो रहा है।