Gujarat:’गूगल से छात्रों को आंकड़ें मिल सकते हैं, पर निर्णय खुद ही लेना पड़ता है’; गुजरात में बोले Pm मोदी – Pm Modi At Teachers Conference Said Google Can Give Data But A Teacher Has To Be A Mentor Of Students Updates
पीएम मोदी अधिवेशन में बोलते।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ के अधिवेशन में पहुंच गए हैं। पीएम मोदी आज गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों की चाबियां देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी गिफ्ट सिटी का दौरा भी करेंगे। उसके बाद वह 4,400 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
अधिवेशन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है ऐसे में शिक्षकों की भूमिका और बढ़ जाती है। एक जमाने में गुजरात में ड्रॉप आउट रेट 40 फीसदी के आसपास रहता था लेकिन आज यह सिर्फ 3 फीसदी रह गया है। यह गुजरात के शिक्षकों के सहयोग से ही हो पाया है।
उन्होंने आगे कहा कि आज शिक्षकों के सामने संसाधनों की चुनौती दूर हो रही है, लेकिन आज की पीढ़ी के छात्रों की जिज्ञासा शिक्षकों के लिए चुनौती बन गई है। ये छात्र आत्मविश्वास से भरे हैं, ये निडर हैं। उनकी जिज्ञासा शिक्षकों को चुनौती देती है। पीएम ने कहा कि गूगल से छात्रों को आंकड़ें मिल सकते हैं लेकिन निर्णय तो खुद ही लेना पड़ता है। एक गुरु ही छात्र को सीखा सकता है कि वे अपनी जानकारियों का सही उपयोग कैसे करें। तकनीक से जानकारी मिल सकती है लेकिन सही दृष्टिकोण शिक्षक ही दे सकता है।