Ab Dilli Dur Nahin Review:संघर्ष के सबक सिखाती इमरान की डेब्यू फिल्म, यूपीएससी परीक्षा की राह दिखाती कहानी – Ab Dilli Dur Nahin Review Imran Zahid Debut Film Teaches Lessons Of Struggle And Showing The Way To Upsc Exam
अब दिल्ली दूर नहीं
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
अब दिल्ली दूर नहीं
कलाकार
इमरान जाहिद
,
राजीव मिश्रा
,
श्रुति सोढ़ी
,
सत्यकाम आनंद
और
महेश भट्ट
लेखक
दिनेश गौतम
निर्देशक
कमल चंद्रा
निर्माता
विनय भारद्वाज
,
सईद जेड
और
संजय मावर
रिलीज डेट
12 मई 2023
दुनिया सिर्फ कामयाब इंसान की पूजा करती है, उसके लिए यह बात कोई मायने नहीं रखती कि कामयाबी हासिल कैसे की। सफलता हासिल करने के लिए एक इंसान के जीवन में काफी उतार चढ़ाव आते हैं, सपने कई बार टूट कर बिखर जाते हैं। लेकिन अगर इंसान के अंदर दृढ संकल्प हो तो दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं जो इंसान न कर सके। कभी कभी मंजिल बहुत करीब होते हुए भी ऐसे लगता है कि अब हमसे वह काम नहीं हो पाएगा, जीवन में एक ऐसा मोड़ होता है, जब इंसान अपने सपनों को भूलकर ऐसा रास्ता अखित्यार कर लेता है कि पूरे जीवन में सिर्फ निराशा के कुछ हाथ नहीं लगता। ‘दिल्ली दूर नहीं’ एक ऐसे ही आईएएस की कहानी है जो जीवन में तमाम संघर्ष और मुश्किल हालत में कामयाबी हासिल करके लोगों के लिए प्रेरणा श्रोत बनता है।