Kapil Sharma:कपिल शर्मा ने लिया ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज’ में हिस्सा, कॉमेडी किंग ने फैंस से की यह खास अपील – Kapil Sharma Participated On Green India Challenge Planted A Sapling Along With Mp J Santosh Kumar
कपिल शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने गुरुवार को ग्रीन इंडिया चैलेंज में हिस्सा लिया। कॉमेडी किंग ने मुंबई के गोरेगांव में दादासाहेब फाल्के चित्रांगरी फिल्म सिटी में ग्रीन इंडिया चैलेंज के संस्थापक और बीआरएस सांसद जे संतोष कुमार के साथ एक पौधा लगाया। उन्होंने ग्रीन इंडिया चैलेंज को एक प्रभावशाली कार्यक्रम बताया और कहा कि वह इस पहल से प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़ें- TRP WEEK 18 : टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ की बादशाहत बरकरार, टॉप 5 से ‘इमली’ का पत्ता साफ
लोगों से की यह अपील
कपिल ने इस पर बात करते हुए कहा, “ग्रीन इंडिया चैलेंज एक अद्भुत कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ियों को इस धरती पर बेहतर जीवन व्यतीत कराना है। हम सभी को वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, यह हमारी जिम्मेदारी है। देश के सभी लोगों से मेरी अपील है कि वे ग्रीन इंडिया चैलेंज में भाग लें।”
यह भी पढ़ें- Asterix and Obelix The Middle Kingdom Review: निशाने से भटक गई एस्टेरिक्स ओबेलिक्स की कहानी, पढ़िए पूरा रिव्यू
संतोष कुमार को दिया धन्यवाद
उन्होंने इस तरह के अद्भुत वृक्षारोपण कार्यक्रम को शुरू करने के लिए संतोष कुमार को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि हर कोई एक पौधा लगाएगा और आने वाले मानसून के मौसम में ग्रीन इंडिया चैलेंज कार्यक्रम को बड़ी सफलता दिलाएगा। कॉमेडियन ने कहा, “मेरा शो देखने वाले सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे एक पौधा लगाएं। मैं अपने सभी प्रशंसकों से ग्रीन इंडिया बनाने की दिशा में संतोष कुमार के प्रयास में शामिल होने का अनुरोध कर रहा हूं।” वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल को वर्तमान में अपने लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ की मेजबानी करते देखा जा सकता है। हर वीकएंड वह अपनी पूरी टीम के साथ लोगों को गुदगुदाते नजर आते हैं।