Sara Ali Khan :महादेव की शरण से लौटने के बाद सारा की काम पर वापसी, इस फिल्म की डबिंग करती आईं नजर – Sara Ali Khan Dubs For Luka Chupi 2 Actress Shared Post On Her Instagram Watch Here
सारा अली खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आखिरी बार फिल्म ‘गैसलाइट’ में नजर आई थीं। उनकी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी। इसके अलावा सारा हाल ही में महादेव के शरण में केदारनाथ पहु्ंची थी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर यात्रा के दौरान की मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की थीं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
वहीं, केदारनाथ की यात्रा से आने के बाद एक्ट्रेस अपने काम पर लौट गई हैं। जी हां, सारा इन दिनों फिल्म ‘लुका छुपी 2’ की डबिंग को लेकर काफी बिजी हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में सारा स्टूडियो के अंदर डबिंग करती नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने शानदार कैप्शन लिखा हैं, ‘वापस लौटकर अच्छा लग रहा है सौम्या।’
इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान अपनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के लेकर भी काफी बिजी हैं। इस फिल्म का निर्देशन इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर अनुराग बासु कर रहे हैं। इसके अलावा अभिनेत्री ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘मर्डर मुबारक’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- Manoj Bajpayee: इन फिल्मों में मनोज बाजपेयी को नहीं मिले थे ज्यादा पैसे, मुश्किल से चलता था एक्टर का खर्चा