Top News

Gujarat:वेजलपुर इलाके में एक 3 मंजिला इमारत गिरी, अहमदाबाद की घटना – Gujarat 3 Floor Building Collapsed In Vejalpur Area Of Ahmedabad More Details Awaited Updates

Gujarat 3 floor building collapsed in Vejalpur area of Ahmedabad More details awaited Updates

वेजलपुर इलाके में एक 3 मंजिला इमारत गिरी
– फोटो : ANI

विस्तार

गुजरात में अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके में एक 3 मंजिला इमारत गिरी। अधिकारियों ने जानकारी दी कि गुजरात के अहमदाबाद शहर के जुहापुरा इलाके में गुरुवार रात एक तीन मंजिला आवासीय इमारत गिरने के बाद तीन लोगों को बचाया गया है। रात करीब साढ़े नौ बजे सोनल सिनेमा रोड स्थित गोल अपार्टमेंट गिर गया। 

नगरपालिका स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट ने कहा कि एक बड़ी त्रासदी टल गई क्योंकि इमारत में रहने वाले सभी परिवारों ने सुबह अपने फ्लैट खाली कर दिए थे। 50 साल पुरानी यह इमारत जीर्ण-शीर्ण स्थिति में थी और हाल ही में उसमें दरारें पड़ गई थीं।

अग्निशमन अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने कहा कि अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विस ने तीन अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा। मिस्त्री ने कहा कि इमारत की जर्जर स्थिति के कारण अधिकांश निवासी पहले ही कहीं और चले गए हैं। हमारी टीमों ने मलबे में फंसे तीन लोगों को बचाया।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button