Deepika Padukone:जेएनयू और ऑरेंज बिकिनी विवाद पर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात – Deepika Padukone Breaks Silence On Receiving Backlash Against Jnu Visit And Pathaan Saffron Bikini Row
दीपिका पादुकोण
– फोटो : social media
विस्तार
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। हाल ही में एक्ट्रेस को टाइम मैगजीन के कवर पर जगह मिली है। दीपिका उन चंद सेलेब्स में शुमार हो गई हैं, जिनकी फोटो इस मैगजीन के कवर पर प्रकाशित हुई है। इस मैगजीन के कवर पेज पर नजर आने के साथ ही दीपिका ने इस अतंरराष्ट्रीय मंच पर ‘पठान’ के ऑरेंज बिकिनी विवाद से लेकर जूएनयू विवाद तक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इन बातों ने पकड़ा था तूल
बताते चलें कि वर्ष 2020 में दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म ‘छपाक’ के सिलसिले में दिल्ली आई हुई थीं। उसी दौरान उन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) का दौरा भी किया था। दरअसल, उसी दौरान जेएनयू में छात्रों का संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था। उस वक्त दीपिका के जेएनयू दौरे की खूब आलोचना हुई थी। इसका असर ‘छपाक’ की कमाई पर भी पड़ता नजर आया था। इसके अलावा फिल्म ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग..’ गाने के दौरान दीपिका के ऑरेंज बिकिनी विवाद ने तूल पकड़ा। हाल ही में एक्ट्रेस ने इन सभी चीजों पर चुप्पी तोड़ी है।
नहीं हुईं बिल्कुल विचलित
दीपिका ने राजनीतिक कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर कहा है कि जब यह सभी विवाद चल रहे थे तो वह उस वक्त अपने काम में व्यस्त थीं। वह किसी भी बात और विरोध से बिल्कुल विचलित नहीं हुईं। दीपिका ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे इसके बारे में कुछ महसूस करना चाहिए या नहीं। लेकिन, सच तो यह है कि मुझे इसके बारे में कुछ भी महसूस नहीं होता है।’
शादी को लेकर दिए टिप्स
बातचीत के दौरान दीपिका पादुकोण ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से भी कुछ टिप्स साझा किए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम सभी फिल्मों से प्रभावित होते हुए बड़े होते हैं या अपने आस-पास के रिश्तों और शादियों से प्रभावित होकर बड़े होते हैं। लेकिन मुझे लगता है, जितनी जल्दी आप यह स्वीकार कर लें कि हम जिस यात्रा पर हैं या दो अन्य लोग जिस पर चल रहे हैं, वह अलग है। हर किसी की यात्रा अलग होती है, यह जितनी जल्दी समझ लें, उतना ही बेहतर है।’