Top News

Manipur:गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत, चार घायल; संदिग्ध उग्रवादियों ने दिया वारदात को अंजाम – Manipur One Policeman Killed Four Were Injured Suspected Militants Opened Fire Tera Khongfangbi Bishnupur

Manipur One policeman killed four were injured suspected militants opened fire Tera Khongfangbi Bishnupur

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में तेरा खोंगफंगबी के पास गुरुवार को गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इस दौरान चार अन्य घायल भी हुए। आशंका जताई जा रही है कि गोलीबारी संदिग्ध उग्रवादियों की ओर से की गई। 

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायल पुलिसकर्मियों में से एक की हालत गंभीर है। घटना तोरबुंग से कुछ किलोमीटर दूर हुई, जहां राज्य में हाल ही में सबसे पहले हिंसा भड़की थी। पुलिस ने क्षेत्र से उग्रवादियों को ढूंढ निकालने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। 

एक अन्य घटना में तोरबुंग में संदिग्ध उग्रवादियों ने दो लोगों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया। अपहरण किए जाने के समय दोनों हाल में हुई हिंसा में अपने लूटे गए घर से खाने-पीने की चीजें लेने गए थे। उनका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button