Entertainment
दहाड़ की रेड कार्पेट स्क्रीनिंग पर पहुंचे सितारे – S Tars Arrive At The Red Carpet Screening Of Roar
सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी पर वेब सीरीज ‘दहाड़’ के साथ डेब्यू करने जा रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, सोहम शाह जैसे कलाकारों से सजी यह वेब सीरीज 12 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इससे पहले बीती रात बुधवार को जुहू पीवीआर में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर तमाम सिलेब्रिटीज नजर आए जिनमें सोनाक्षी सिन्हा से लेकर हुमा कुरैशी, विजय वर्मा, जोया अख्तर, रीमा कागती, फरहान अख्तर,शोभिता धुलिपाला और वरुण शर्मा जैसे कई शामिल थे।