Cyclone Mocha Live :तबाही मचा सकता है चक्रवात मोका, इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश संभावना – Cyclone Mocha Live Tracking News: Mocha Cyclone Speed Landfall Date, Satellite View, Route Map
चक्रवात (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बंगाल की खाड़ी में उफान मार रहा नया उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘मोका’ इस समय देश में सुर्खियों में है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा गहरा दबाव आज यानी 11 मई एक चक्रवाती तूफान ‘मोका’ में बदल गया। इसका असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा। इससे बंगाल की खाड़ी के नजदीकी तटीय राज्यों में तेज हवाएं और बारिश होगी जबकि मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ेगा।
फिलहाल चक्रवाती तूफान ‘मोका’ बांग्लादेश में कॉक्स बाजार से 1210 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और पोर्ट ब्लेयर से लगभग 510 किमी पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में केंद्रित है। आज आधी रात तक इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 मई को चक्रवाती तूफान ‘मोका’ तबाही मचा सकता है और 12 मई की सुबह तक बहुत गंभीर चक्रवात बन जाएगा। इसके बाद इसके उत्तर-पूर्व दिशा में फिर से मुड़ने की संभावना है और 14 मई की दोपहर तक दक्षिण पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार तट के बीच लैंडफॉल कर सकता है।