Entertainment

Trp Week 18 :टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ की बादशाहत बरकरार, टॉप 5 से ‘इमली’ का पत्ता साफ – Barc Trp Week 18 2023 Top 10 Serial List Anupamaa Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Yrkkh Imlie Faltu Tmkoc

हर हफ्ते नई-नई फिल्मों की रिलीज के बीच ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल ने हर बार की तरह 18वें हफ्ते की रेटिंग जारी कर दी है। इस बार बार्क इंडिया रेटिंग लिस्ट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पिछले कई हफ्तों की तरह इस बार भी टीआरपी में स्टार प्लास का शो ‘अनुपमा’ बाजी मारते हुए पहले स्थान पर रहा है। वहीं, इमली का पत्ता टॉप 5 की लिस्ट से साफ हो गया है। तो बिना देर किए चलिए बताते हैं कौन से सीरियल्स इस बार टॉप 10 में जगह बनाने के लिए तैयार हैं…

 



अनुपमा

रंजन शाही का यह शो हर बार की तरह इस हफ्ते भी बाकी के टीवी सीरियल पर भारी पड़ा है। हर बार की तरह इस बार भी टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ पहले स्थान पर है। शो की स्टोरी और ट्विस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। पिछले साल से शो लगातार टॉप पर बना हुआ है। शो के इंप्रेशंस भी वहीं बने हुए हैं, जहां पिछले हफ्ते थे। हालांकि, शो को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना भी करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी इस शो के लिए फैंस का प्यार कम नहीं हो रहा है। इस हफ्ते शो को 2.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।


गुम है किसी के प्यार में

वहीं, स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ पिछली बार जहां तीसरे स्थान पर था। अब इस हफ्ते शो ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनी ली है। बता दें कि शो काफी लंबे समय से टीआरपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर था, लेकिन अब पिछले तीन-चार हफ्तों से यह तीसरी पोजीशन पर खिसक गया था। शो में नील भट्ट, आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा मुख्य किरदार में है। शो की कहानी दिन-ब-दिन और घुमावदार होती जा रही है। इस हफ्ते शो 2.2 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं।


ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस पर पिछले कई सालों से प्रसारित हो रहा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए यह हफ्ता कुछ ज्यादा खास नहीं रहा पिछले हफ्ते शो, जहां दूसरे नंबर पर था। वहीं, इस बार की टीआरपी लिस्ट ने गेम पलट दिया है। जी, हां गुम है किसी के प्यार में ने ये रिश्ता क्या कहलाता है की दूसरे नंबर की जगह अपना ली है और टीवी का यह पॉपुलर शो तीसरे पायदान पर जा पहुंचा है। इस हफ्ते शो 2.2 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं।

 


फाल्तू

स्टार प्लस का शो ‘फाल्तू’ इस बार भी चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है। दर्शकों को फाल्तू की कहानी इन दिनों खूब भा रही है, उसी का नतीजा है कि सीरियल बीते कई हफ्तों से लगातार चौथी पोजीशन पर ही बना हुआ है। हालांकि, शो के स्थान में सुधार नहीं हुआ है, लेकिन गिरावट भी दर्ज नहीं की गई है, जो अच्छी बात है। इस बार सीरियल को 1.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button